रविवार, 8 सितंबर 2019

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल पेंशन स्कीम में बदलावों पर मुहर लगा दी है. अगले फाइनेंशियल इयर से ये लागू हो जाएंगे .सबसे बड़ा चेंज ये है कि अब से पैसे निकालना पूरी तरह टैक्स फ्री होगा. साथ ही इसके दायरे में आने वाले सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए इसमें सरकार का कंट्रीब्यूशन भी बढ़ा दिया जाएगा. अगर आप इनवेस्ट कर रहे हैं तो नियमों में होने जा रहे बदलावों को जान लीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

Special Post

विदा - कविता- डा. अनुजा भट्ट

विदा मैं , मैं नहीं एक शब्द है हुंकार है प्रतिकार है मैं का मैं में विलय है इस समय खेल पर कोई बात नहीं फिर भी... सच में मुझे क्रि...