फूल जो हंसते है
फूल जो खुशबू देते हैं
जिनसे आप बात कर सकते है
जिंदगी की खुशियों को याद रख सकते हैं
फूल जो आपके मन के तार किसी से जोड़ देते हैं
खुद आपके होंठ बन जाते हैं
फिर हम शब्दहीन हो जाते हैं
इसीलिए फूलों को कैद करके रखती हूं मैं
अपने कैमरे में
क्योंकि यह मेरे लिए प्यार की निशानी है
फूल,काले अंगूर और मिठाई का डिब्बा
मेरी जिंदगी की एक जीवंत कथा है