बाजार में मिलने वाले बैम्बू के पौधे
एक विशेष तरह की जैली में रखे होते हैं, जो इनकी तली को अधिक देर
तक नम बनाए रखने में मददगार होती है। लेकिन बहुत ज्यादा दिनों तक यदि पौधे को एक ही
जैली में रखा जाए, तो यह सड़ जाते हैं। इसलिए घर लाने
के बाद पौधे को जैली से अलग करें, फिर जड़ों को अच्छी तरह
धोने के बाद बैम्बू को पानी से भरे बोल में डाल दें।
प्रकाश और पानी की उचित मात्रा पौधे
को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। कम से कम आठ घंटे मद्धम रोशनी इसके लिए ज़रूरी है। इसके अलावा यदि बैम्बू छोटा
है, तो एक इंच तक पानी काफी होगा। वहीं पौधे के बड़ा होने पर 3-4 इंच तक पानी डालें।
पौधे को हरा-भरा रखने के लिए साधारण
के बजाय फिल्टर पानी का इस्तेमाल करें। साधारण पानी में मौजूद सॉल्ट (लवण) इसकी जड़ों
में जम जाता है और धीरे-धीरे पौधे को नुकसान पहुंचाने लगता है।
हफ्ते में कम से कम दो बार ध्यान से
बैम्बू के पौधे का पानी बदलते रहें। कभी भी बैम्बू ट्री को ऊपर या नीचे से न काटें।
इससे भी बैम्बू पीला पड़ जाता है।
तो देर मत कीजिए, बैम्बू
स्टिक से अपना घर सजाइएँ और फेंगशुई से होने वाले फायदों का लाभ उठाइएँ। आजकल
अधिकांश लोग अपने कमरों में फूल के पौधे या किसी और सजावटी पेड़ों को लगाने के
बजाए बैम्बू स्टिक को लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह तीन तरह के साइज में मिल
रहा है। छोटे वाले बैम्बू स्टिक पॉट की कीमत 50 रुपए,
मीडियम
साइज वाला 70से 150 रुपए
और बड़े 500 से 700 रुपए
में मिलता है।
वागीशा कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी, नोएडा, उत्तरप्रदेश।