मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सिलेब्रिटी का लेखन की तरफ झुकाव दर्शाता है  अब कथा कहानी के प्रति लाेगाें में दिचस्पी बढ़ी है। श्वेता नंदा की किताब  पेराडाइज टावर
 टिंविंकल खन्ना की किताब
  कहानी
 दीप्ति नवल की कविताएं
 साेहाअली खान  के संस्मरण
करण जाेहर
 प्रिंयका चाेपड़ा
 लिजा रे
उन्होंने उनकी तीसरी पुस्तक 'पायजमाज़ आर फॉरगिविंग' का लेखन पूर्ण कर लिया है और अब यह किताब जल्द रिलीज होने वाली हैl फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इस पुस्तक के माध्यम से उनकी तीसरी पुस्तक को लिखा है। इसके पहले वह 'मिसेस फनीबोंस' और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' जैसी पुस्तक लिख चुकी हैंl आपको बता दें कि, उनकी पिछली फिल्म पैडमैन उनकी दूसरी पुस्तक की एक कहानी से प्रेरित थीl पायजमाज़ आर फॉरगिविंग ट्विंकल खन्ना द्वारा लिखा गया पहला नॉवेल होगा। इस पुस्तक के बारे में ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी हैl उनकी इस जानकारी देने के बाद उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी हैl

कोई टिप्पणी नहीं:

Special Post

विदा - कविता- डा. अनुजा भट्ट

विदा मैं , मैं नहीं एक शब्द है हुंकार है प्रतिकार है मैं का मैं में विलय है इस समय खेल पर कोई बात नहीं फिर भी... सच में मुझे क्रि...